वेबकास्टिंग कार्य के लिए प्रशिक्षित किये गये सुपरवाईज़र्स।
बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 16 फरवरी (CY न्यूज) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के कुल बूथों के 50 प्रतिशत बूथों कुल 1458 बूथों की वेबकास्टिंग की जानी है। वेबकास्टिंग कार्य के लिए आयोग द्वारा मेसर्स कार्वी कम्पनी को अधिकृत किया गया है। जिला स्तर पर पंचायत सहायकों एवं सी.एस.सी सेन्टर संचालकों को वेबकास्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।वेबकास्टिंग कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक 25 बूथ पर 01 सुपर वाईज़र नियुक्त किया गया है। जनपद में कुल 69 सुपरवाईजर्स नियुक्त किये गये हैं। वेबकास्टिंग कार्य के लिए चयनित किये गये सुपरवाईजर्स को कलेक्ट्रेट बहराइच के सभागार में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने सुपरवाईजर्स को निर्देश दिया गया कि अपने से सम्बन्धित समस्त बूथों का स्थलीय सत्यापन कर वहॉ पर विद्युत, नेटवर्क, पावर प्लक सहित वेबकास्टिंग के कार्य में उपयोगी सभी बिन्दुओं की जॉच कर 19 फरवरी 2022 तक अपनी आख्या उपलब्ध करायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान वेबकास्टिंग प्रभारी/पी.डी डी.आर.डी.ए अनिल कुमार सिंह ने सभी सुपरवाइज़र्स को अपना मोबाइल नम्बर नोट कराते हुए कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो मेरे मोबाइल नम्बर अवगत करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस अमन देओल, ई.डी.एम सुमित तिवारी, सी.एस.सी प्रबन्धक अमित वर्मा व रवि गुप्ता, कार्वी के प्रबन्धक उदय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment