मेरठ 05 फरवरी (CY न्यूज) थाना हस्तिनापुर पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त चैकिंग एवं काम्बिंग अभियान में मुखबिर की सूचना पर ग्राम-किशनपुर के जंगल में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध कच्ची शराब तैयार करते हुये पाये गये, जो मौके का फायदा उठाकर भाग गये। जिनमें से एक व्यक्ति की पहचान गुरदास पुत्र ज्ञानू सिंह नि.ग्राम-लतीफपुर थाना-हस्तिनापुर, मेरठ के रूप में की गयी तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। मौके पर अवैध शराब बनाने की दो भट्टी व शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद हुये तथा भट्टी के पास से दो रबड़ की ट्यूब व एक जरीकैन में करीब 162 लीटर कच्ची शराब व भट्टी के आस-पास करीब 14-15 गढ़्ढों में प्लास्टिक की पॉलिथीन में गढ़ा हुआ करीब 8000 लीटर लाहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.सं. 035/2022 धारा-60(2) आब.अधि. पंजीकृत किया गया।
घटनास्थल व गिरफ्तारी का दिनांक व समयः
जंगल ग्राम-किशनपुर, हस्तिनापुर
दिनांक 05/02/2022 समय 15.30 बजे।
नाम पता फरार अभि:
1.गुरदास पुत्र ज्ञानू सिंह नि. ग्राम-लतीफपुर थाना-हस्तिनापुर, मेरठ।
2.एक अज्ञात व्यक्ति नाम पता
घटनास्थल से बरामदगीः
1.दो रबड़ की ट्यूब में 160 ली अवैध कच्ची शराब व एक प्लास्टिक जरीकैन में 02 ली अवैध कच्ची शराब बरामद कर 8000 लीटर लाहन जिसको मौके पर ही नष्ट किया गया।
2.कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पतीला, प्लास्टिक के डिब्बे, मिट्टी के दो पाला (परई), दो प्लास्टिक पाईप आदि बरामद हुये जिसमें से भट्टी व ड्रम को मौके पर ही नष्ट किया गया।
बरामदगी करने वाली टीमः
1.व.उ.नि.मुनेशपाल सिंह
2.उ.नि.सुरेश कुमार
3.है.का.अनिल कुमार
4.का.गौरव कुमार
5.का.1955 नितिन तरार
6.रि.का.1215 मोरमुकट
आबकारी टीम क्षेत्र-प्प् मवानाः
1.राजेश कुमार तिवारी आबकारी निरीक्षक।
2.बिजेन्द्र कुमार प्रधान आबकारी सिपाही।
3.मुकेश कुमार आबकारी सिपाही।
4.दीपक कुमार आबकारी सिपाही।
No comments:
Post a Comment