Saturday, 5 February 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मेरठ 05 फरवरी (CY न्यूज) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, सभी दिव्यांगजन अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में अपना योगदान दें। दिव्यांगता तन की नहीं होती बल्कि मन की होती है। विधानसभा चुनाव 2022 मे प्रत्येक दिव्यांग मतदान अवश्य करें। दिव्यांग अमित शर्मा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजन को घर से मतदान करने की भी व्यवस्था की है। समाज सेवी विपुल सिंघल ने कहा दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग है दिव्यांग जनों को लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, अमित शर्मा, पवन गौतम, अमन शेरवालिया, गजेंद्र, कुंवर पाल, राजकुमार, अंसार, राजीव, संदीप, अनिल तोमर, सावेज, परवेज, दीपक आदेश आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...