’’बसन्तोत्सव-2022’’ की धूम
माँ सरस्वती की आराधना शिक्षण संस्थानो का सबसे बडा महापर्व- डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन।
मेरठ 05 फरवरी (CY न्यूज) वेंक्टेश्वरा संस्थान में विद्या, ज्ञान, कला एवं संगीत की आराध्य देवी माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव ’’बसन्त पंचमी’’ पर विधि विधान के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। बसन्त पंचमी पर आयोजित बसन्तोत्सव-2022 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि जिस तरह शिवजी की शक्ति माँ पार्वती, भगवान विष्णु की शक्ति माँ लक्ष्मी है, उसी तरह माँ सरस्वती जी को भगवान ब्रहा की शक्ति कहा गया है।बसन्तोत्सव-2022 को प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती एवं कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डा.राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक रिसर्च डा.राजेश सिंह, डा.एना ब्राउन, वर्षा यादव, डा.उमेश सिंह, एस.एस.बघेल, डा.सी.पी कुशवाहा, डा.संजय तिवारी, अरूण गोस्वामी, दीपक सिंह, ब्रजपाल सिंह, विश्वास त्यागी, अभिनव राणा, अंजलि शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment