मेरठ 05 फरवरी (CY न्यूज) किठौर विधानसभा में भाजपा के स्टार प्रचारक गुर्जर समाज के नेता व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जनसंपर्क एवं बैठक की। खरखौदा ब्लॉक के छत्री व माछरा ब्लॉक के गोविंदपुर शकरपुर मैं सैकड़ों की तादात मैं उपस्थित समाज के लोगों को बैठक के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में गुज्जर समाज के अस्तित्व की सुरक्षा है । आज हमारे समाज के विभिन्न नेता केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री और अनेकों संग्रहालय में उच्च पदों पर है। इससे सिद्ध होता है कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में गुज्जर समाज की सभी वोट भाजपा के पक्ष में होंगी। तथा उत्तर प्रदेश मे पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनेगी। गुर्जर समाज को एकजुट रहने के लिए लामबंद किया। आगे उन्होंने बैठक में कहा आज हमको प्रत्येक ग्राम पंचायत में 24 घंटे बिजली पानी सिंचाई हेतु उपलब्ध हो रहा है, सड़कों का जाल, उत्तर प्रदेश में बुना जा रहा है। प्रत्येक परिवार को डबल राशन निशुल्क दिया जा रहा है, तथा कोरोना जैसी महामारी के बचाव हेतु ग्राम पंचायतों में कैंप के माध्यम से निशुल्क टिके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित बैठक में गुर्जर समाज से अपील कि आप अपने मत को किसी लोभ लालच में ना किठौर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के पक्ष में करें। इन्हें जीता कर लखनऊ विधानसभा में भेजें।खरखौदा ब्लॉक गुज्जर महा सभा के अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पप्पू सेतकुआ ने मंत्री जी को पुष्प गुछे देकर सम्मानित किया। इस दौरान अमित धनतला, दिनेश चौयरमेन चंदपुरा, राहुल मावी, हरेंद्र भडाना, राजू भडाना (जिला मंत्री, किसान मोर्चा), लीलु ठेकेदार, राजेश्वर छत्री, अशोक पोशवाल, रोबिन गुज्जर, आशीष लोहिया प्रधान एवं समस्त देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment