Monday, 14 February 2022

इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ में पुलवामा हमले पर भारत माता के वीर सपूतों को की श्रद्धांजलि अर्पित।


मेरठ 14 फरवरी (CY न्यूज) रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ में पुलवामा हमले पर भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रुद्रा कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधन करते हुए बताया कि पुलवामा हमला एक कायराना हमला था। जिसका हमारी बहादुर सेना ने सीमा पार करके माकूल जवाब दिया। संस्थान के निदेशक डा।पवन तोमर कहा कि हमले में हुए शहीद अमर वीर सपूतों को धरती माता हमेशा पुकारती रहेगी। भारतवर्ष हमेशा के लिए वीर सपूतों का ऋणी रहेगा। उनकी याद में हमारी आंखें हमेशा नम रहेगी, साथ में कृषि विभागाध्यक्ष डा.शुभम सिंह भाटी ने सभी छात्र छात्राओं को नारे लगवाए। एव समस्त स्टाफ आर.आई.टी कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.जफर वशी, निदेशक डा.पवन तोमर, विकास मोहन, शैंकी त्यागी, एस.के.गौतम, निखिल गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, अनुज चौहान,  शाकिर अली, वसीम अकरम, अंकित कुमार, रामानंद सागर, सरफराज आलम, डा.पूनम तेवतिया, रुचि शर्मा, मोनिका शर्मा, कविता रानी, ममता कोहली, इरम राजपूत, कंचन शुक्ला, प्रिया रानी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...