लेडी डान के टिवटर से मैसेज पोस्ट।
मेरठ 06 फरवरी (CY न्यूज) आर्मी की सी.डी.ए, बिल्डिंग कैंटीन समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लेडी डान के ट्विटर एकाउंट से धमकी भरा मैसेज पोस्ट होने के बाद ए.एस.पी ने पुलिस और बम स्क्वाड दस्ते के साथ शहर और छावनी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। सूचना फर्जी साबित होने के बाद ट्विटर एकाउंट को बंद करा दिया गया। साथ ही जांच की जा रही है कि किसने यह हरकत की है।
पोस्ट से लखनऊ तक सनसनी:
इंटरनेट मीडिया पर लेडी डान के ट्विटर एकाउंट से शनिवार दोपहर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की गई। पोस्ट में मेरठ में आर्मी की सी.डी.ए की बिल्डिंग, सेना की कैंटीन, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य कई सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं भाजपा के जिला कार्यालय को भी निशाना बनाने की बात लिखी थी। इस पोस्ट से लखनऊ तक सनसनी फैल गई। तत्काल एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी ने ए.एस.पी सूरज राय के नेतृत्व में टीम गठित की। ए.एस.पी ने बम स्क्वाड दस्ते, अन्य पुलिस बल और सेना के साथ मिलकर कैंट एरिया में सी.डी.ए की बिल्डिंग, सेना की कैंटीन में बम और डाग स्क्वाड के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
कई घंटे तक चले अभियान में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके साथ ही एल.आई.यू और स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर भी चेकिंग अभियान चलाया। यहां भी कोई बम या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। ए.एस.पी सूरज राय ने बताया कि दो घंटे तक चले अभियान के बाद सामने आया है कि ट्विटर एकाउंट पर अपलोड की गई सूचना फर्जी है। साइबर सेल से तत्काल ट्विटर एकाउंट को बंद करा दिया गया। लेडी डान के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट किसने बनाया था। इसकी जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment