मेरठ 06 फरवरी (CY न्यूज) थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की धड़ पकड़ अभियान के अन्तर्गत चैकिग के दौरान बैंक आफ बडौदा के पास से अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र मेहराजुददीन निवासी थापर नगर कुम्हारों वाला मौहल्ला थाना सदर बाजार जनपद मेरठ, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायाज बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.स.17/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
मुजम्मिल पुत्र मेहराजुददीन निवासी थापर नगर कुम्हारों वाला मौहल्ला थाना सदर बाजार जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः
मु.अ.स.17/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जनपद मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत थाना सदर बाजार मेरठ।
2.उ.नि.राजेश काम्बोज।
3.है.का.443 भंवर सिंह।
No comments:
Post a Comment