मेरठ 06 फरवरी (CY न्यूज) अग्रिम विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए थाना किठौर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गेसूपुर जाने वाले रास्ते से 01 नफर अभियुक्त जावेद पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद बंदूक 12 बोर बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना किठौर पर मु.अ.सं 33/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:
जावेद पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ।
बरामदगी का विवरणः
01 अदद बंदूक 12 बोर।
आपराधिक इतिहास का विवरणः
मु.अ.सं 33/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना किठौर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.उ.नि.भुवनेश कुमार थाना किठौर मेरठ।
2.है.का.840 जितेन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ।
3.का0 1671 संजय कुमार थाना किठौर मेरठ।
No comments:
Post a Comment