मेरठ 16 फरवरी (CY न्यूज) सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा शिवजी रोड स्थित संघ कार्यालय पर संत रविदास जयंती के अवसर पर सभा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक अग्रवाल ने की। महानगर अध्यक्ष छविंद्र सैनी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास सहित देश के सभी संतों ने समाज में एकता और समरसता के जो संदेश दिए हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हीं के आदर्शों के अनुरुप सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को अपनी कार्यशैली के मूलमंत्र के तौर पर अपना लिया है। इस बैठक में अनिल क्षेत्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मेरठ महानगर सचिव जनार्धन शर्मा ने कहा कि सिकंदर लोदी ने रविदास को मुसलमान बनाने का प्रयास किया परंतु जो मुस्लिम उनके पास मुसलमान बनाने के लिए आया था वही हिंदू बन गया। अशोक अग्रवाल ने कहा कि संत रविदास का सारा जीवन हमेशा जन कल्याण में बीता और आज राजनीति में भी हमारा मूल आधार समाज के हर वर्ग का कल्याण ही होना चाहिए। जिस तरह से संत रविदास ने फकीरी में जीवन जीते हुए कृतित्व और व्यक्तित्व को निखारते हुए ईश्वर की आराधना की, वह आज भी सभी के लिए मिसाल है। संत भारतीय समाज को हमेशा से प्रेरित करते रहे हैं व आज भी हमें प्रेरणा देते है। जयंती के अवसर पर सेवा भारती मेरठ महानगर के सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अध्यक्ष छविंद्र सैनी, सचिव जनार्दन शर्मा, डा.मनोज जाटव, पुजेश लोहरे, नरेश वैद, महेंद्र पटेल, विपुल सिंघल, डा.कपिल गर्ग, नीरज आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment