मेरठ 06 फरवरी (CY न्यूज) शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से जारी है। रंजन शर्मा ने रविवार प्रातः काल नौचंदी मैदान स्थित प्राचीन चंडी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात बाले मियां मजार पर भी जाकर चादर चढ़ाई और सामाजिक सद्भाव, सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की। लता मंगेशकर जी के निधन का समाचार पाकर रंजन शर्मा वहां से सीधे अपने चुनाव कार्यालय पर वापिस आए और अपने चुनाव कार्यालय पर लता मंगेशकर के दुखद निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रंजन शर्मा ने कहा कि भारतीय संगीत को उत्कृष्टता प्रदान करने वाली सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से भारतीय कला जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। श्रीप्रभु के चरणों में प्रार्थना है कि श्रीप्रभु लता मंगेशकर को अपने चरणों में स्थान दें और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें। इस अवसर पर रंजन शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, सलीम शाह, अनिल शर्मा, प्रशान्त कौशिक, मतीन अहमद अंसारी, अहसान अंसारी पार्षद, मोबिन खान पार्षद, शहजाद मेवाती पार्षद, नीतिन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इसके पश्चात शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने जनसंपर्क की शुरुआत की। वीर नगर, पंजाया, ब्रह्मपुरी सहित अन्य क्षेत्रों में रंजन शर्मा ने जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। डी.एन इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरीओम शर्मा ने रंजन शर्मा को पगड़ी पहना कर अपना आशीर्वाद दिया। रंजन शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके पास मताधिकार का बड़ा अधिकार है और आपने हमेशा ही सोच, समझ कर अपने मत का उपयोग किया है। इस बार भी आप अपने मत का उपयोग उस प्रत्याशी के लिए करें जो ईमानदार हो, जनता की सेवा करने वाला हो। रंजन शर्मा की बात सुनकर मतदाताओं ने कहा कि आपने पार्षद रहते हुए जनसेवा के अनेकों कार्य किए हैं, आप के कार्यकाल से हर कोई परिचित है, आपने पार्षद रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कार्य किया है, इसलिए आपके कार्य को देखते हुए हमारा समर्थन आपके साथ है। लोगों के आशीर्वाद से अभिभूत रंजन शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि आपका यह विश्वास हमेशा मैं बना कर रखूंगा। रंजन शर्मा के साथ जनसंपर्क के दौरान संदीप शर्मा, अंकित गौतम, प्रवेश, मनीष कुमार, अंकित जैन मुख्य रूप से शामिल रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment