Tuesday, 15 February 2022

राधा गोविंद हॉस्पिटल ने किया फ्री ओ.पी.डी ऐलान।

मेरठ 15 फरवरी (CY न्यूज) मेरठ में स्थित राधा गोविंद हॉस्पिटल में फ्री ओ.पी.डी करने का ऐलान किया है। ऐसे में जहां हर डॉक्टर और हॉस्पिटल इतनी महंगाई कर रहे हैं इतनी बड़ी महामारी के बीच से अभी लोग सुरक्षित नहीं हैं। वही राधा गोविंद हॉस्पिटल ने कुशल डॉक्टर द्वारा 10:00 से 2:00 तक फ्री ओ.पी.डी कर दी है। अनुयोगीपुरम गढ़ रोड मेरठ में स्थिति यह है राधा गोविंद हॉस्पिटल जिसका प्रचार बड़ी जोरो के साथ चल रहा है। फ्री ओ.पी.डी करे जाने से लोगों में बहुत ही उत्साह है। राधा गोविंद हॉस्पिटल द्वारा सभी को एक समान मानते हुए फ्री ओ.पी.डी के विषय पर लोग प्रशंसा कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...