मेरठ 13 फरवरी (CY न्यूज) लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र की उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी में 30 फुटा रोड निवासी शराफत ने अपना मकान सिराजूद्दीन को बेच रखा है। रविवार को शराफत ने अपनी पत्नी गुलिस्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने पत्नी का शव मकान में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद सिराजूद्दीन को फोन करके मकान पर कब्जा लेने के लिए कहा और फरार हो गया। इसके बाद सिराजूद्दीन और मृतक महिला के बेटे तालिब ने मकान का ताला तोड़ा तो मकान की दूसरी मंजिल पर गुलिस्ता का शव मिला। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। लिसाड़ी गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शराफत की पहली पत्नी की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से 04 बच्चे किराए के मकान में रहते हैं। जबकि दूसरी पत्नी से 03 बच्चे है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि महिला की हत्या की पुलिस जांच कर रही है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment