लिसाड़ी गेट से बरामद कर साजिशकर्ता तहेरा भाई गिरफ्तार।
मेरठ 03 फरवरी (CY न्यूज) एक भाई दूसरे भाई के लिए जान कुर्बान कर देता है। लेकिन वर्तमान में रिश्ते की डोर कमजोर होती जा रही है। कंकरखेडा के नंगलताशी से बुधवार को तहेरा भाई ने अपने ही भाई का अपहरण इस बात पर कर डाला कि उसके पिता की उसके ताऊ से हाऊस टैक्स के बिल हो लेकर झगडा हो गया था। पुलिस ने अपहरण हुए बच्चे को लिसाडी गेट से सकुशल बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाताशी गांव निवासी जयसिंह के नौ वर्षीय पुत्र प्रिंस का बुधवार सुबह अपहरण हो गया था। पुलिस ने देर रात प्रिंस के तहेरे भाई व दोस्तों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि वह पैठ में फेरी लगाने का काम करता है और शादियों में वेटर का काम करता है। लगभग एक साल पूर्व मकान के हाउस टैक्स को लेकर बच्चे के पापा और ताऊ में झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर आरोपी रजत गुस्से में था। आरोपी की मुलाकात फेरी लगाने के दौरान अपने साथियों से हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी। मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह वह अपने छोटे भाई को पतंग दिलाने के बहाने घर के बाहर से ले लिया गया था। उसके बाद मुख्य आरोपी बच्चे को लेकर बाइक से लिसाड़ी गेट पहुंचा। आरोपी रजत ने बच्चा अपने दोस्त के घर छिपा दिया। आरोपी रजत को लिसाड़ी गेट से धर दबोचा। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे को रजत के दोस्त के घर से बरामद कर लिया।
No comments:
Post a Comment