छाजरसी टोल प्लाजा पर अज्ञात हमलावरों की फायरिंग।
मेरठ (एंजेसी) 03 फरवरी (CY न्यूज) चुनाव प्रचार के लिए मेरठ से वापस दिल्ली जा रहे ए.आई.एम.आई.एम चीफ असुदद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलियों से हमला किया गया। गाजियाबाद पहुंचते ही ओवैसी के काफिले पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर तो गाड़ियों में मौजूद समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मेरठ में गुरुवार को ए.आई.एम.आई.एम प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी का चुनाव कार्यक्रम था। जानकारी के अनुसार चुनावी कार्यक्रम खत्म करने के बाद ओवैसी गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ ओवैसी का काफिला भी था। जैसे ही ओवैसी का काफिला गाजियाबाद जिले के छाजरसी टोल प्लाजा पहुंचा तो कुछ हमलावर गाड़ियों से आए और उनके काफिले पर फायरिंग करने लगे। सूत्रों के अनुसार हमलावर करने वाले तीन से चार लोग थे। गोलियों की तड़तड़ाहट से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं जिस गाड़ी में ओवैसी बैठे थे वह गाड़ी पर पंक्चर हो गई। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। इसके बाद ओवैसी दूसरी गाड़ी से दिल्ली को रवाना हुए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment