Monday, 7 February 2022

थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अवैध तमन्चा व सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 07 फरवरी (CY न्यूज) थाना सदर बाजार मेरठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.02.2022 को समय 21.10 बजे जी.टी.वी तिराहा से अभियुक्त अल्लू पुत्र पप्पू निवासी लिसाडी रोड समर गार्डन मिलन पैलेस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु.अ.सं 18/2022 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम का नाम व पताः

1.अल्लू पुत्र पप्पू निवासी लिसाडी रोड समर गार्डन मिलन पैलेस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ।

बरामदगी का विवरणः

एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...