Friday, 4 February 2022

मतदान केंद्रों पर कोविड से बचाव के होंगे पूरे इंतजाम:सी.एम.ओ

सभी मतदाता दस्ताने और मॉस्क पहनकर दबाएंगे ई.वी.एम का बटन।

केविड हैल्प डेस्क पर होगी लक्षणयुक्त मतदाताओं की स्क्रीनिंग।

मेरठ 04 फरवरी (CY न्यूज) आगामी दस फरवरी को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर विशेष तैयारियां की हैं, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके और मतदाता निरूसंकोच अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने और स्क्रीनिंग के लिए कोविड हैल्प डेस्क बनाई जाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से चुनाव डयूटी करने वाले सभी कर्मियों को मेडिसिन किट उपलब्ध करा दी गयी है। मतदान केंद्रों पर बनने वाली कोविड हैल्प डेस्क पर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता को ट्रेनिंग दी जा रही है। वह मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले मतदाताओं की स्क्रीनिंग करेंगी और लक्षणयुक्त मतदाताओं को अलग से बनाए गए बूथ पर मतदान करने के लिए भेजेंगी।

सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचें। यदि किसी मतदाता के पास मास्क नहीं होगा तो कोविड हैल्प डेस्क से उसे मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से से दस्ताने उपलब्ध कराए जाएंगे। मतदाता दस्ताने और मास्क पहनकर ही मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कोविड हैल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग के जरिए मतदाताओं की स्क्रीनिंग की जाएगी और कोविड लक्षणयुक्त मतदाताओं को अलग से बनाए गए बूथ में भेजा जाएगा, ताकि अन्य मतदाताओं को संक्रमण का खतरा न उत्पन्न होने पाए और मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें।

मतदान वाले दिन खुले रहेंगे स्वास्थ्य केन्द्र:

मतदान के दिन जिले के सभी सामुदायिकऔर प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहेंगे। हेल्प डेस्क पर आने वाले लोगों को कोरोना और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जाएगा। सी.एम.ओ ने बताया सभी मतदान केंद्रों पर एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध किया जाएगा। इसके लिए हर बूथ के बाहर मार्किंग की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया हैकि मतदाता खुद भी जागरूकता का परिचय देते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षित मतदान संपन्न कराने में मदद करें।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...