सरधना नगर के पांडुशिला रोड पर हमलावरों के गुट ने सुए से किया था कातिलाना हमला।
मेरठ/सरधना 03 फरवरी (CY न्यूज) तीन दिन पूर्व पांडुशिला रोड पर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दिल्ली स्थित अस्पताल से मिली इस दर्दनाक खबर के साथ परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए। वहीं अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को हुई इस घटना में घायल छात्र गोपाल पुत्र विनोद निवासी ग्रामी कुशावली को उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया था। इस बीच मंगलवार को इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सरधना थाने पर प्रदर्शन करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी। जिनके समक्ष पहुंचे डी.एम, एस.एस.पी और सरधना विधायक संगीत सिंह सोम ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला था। इस संबंध में विनोद की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद शानू मलिक पुत्र आस मोहम्मद और शाहनवाज पुत्र वकील निवासीगण ग्राम महादेव को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मुख्य आरोपी वासू तालियान पुत्र प्रमोद तालियान निवासी ग्राम छुर, और घटना में शामिल कल्लू, जुबैर, कैफ की तलाश में दबिश देने के लिए टीमों को लगाया गया है। इस दौरान गुरुवार को दोपहर बाद सूचना मिली कि गोपाल उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गया है। इस सूचना पर परिवार के लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जबकि पुलिस अधिकारियों ने चुनावी माहौल के बीच हुई इस घटना की संवेदनशीलता और पूर्व में हुई तोड़फोड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
No comments:
Post a Comment