मेरठ 03 फरवरी (CY न्यूज) माछरा जनप्रतिनिधि, किठौर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने बृहस्पतिवार के दिन माछरा ब्लॉक के अंतर्गत मेघराजपुर और शौल्दा ग्राम पंचायत में बैठक के माध्यम से कहा कि बृहस्पतिवार को हुई बूंदाबांदी और ओलावृष्टि भी भाजपा के जोशीले कार्यकर्ताओं के कदमों को नहीं रोक पा रही। ऐसा लग रहा है मानो अब इतिहास रच कर ही यह कदम रुकेंगे। तथा उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किठौर वासियों के लिए वह हमेशा 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। क्योंकि जन सेवा ही मेरा कर्म है पिछले 5 वर्षों में किठौर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत में ऐसा कोई गली, मोहल्ला नहीं है जिससे वह वाकिफ नहीं है। आगे उन्होंने कहा किठौर विधानसभा क्षेत्र अपराध क्षेत्र पिछली सपा सरकारों ने घोषित कर दिया था। इस क्षेत्र के नौजवान दिल्ली, मुंबई की बहुराष्ट्र कंपनियों में अपनी सेवा नहीं दे पाते थे। क्योंकि जो कलंक पूर्व की सपा सरकार और उनके मंत्रियों ने क्षेत्र पर लगाया था। उसको मिटाने में पिछले 5 वर्ष लगे हैं। आज प्रत्येक किठौर वासी जानता है, कि अब की किठौर क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। और यहां अब करोड़ों रुपए के विकास कार्य धरातल पर हुए हैं। जनसंपर्क अभियान मे आज मेघराजपुर, शौल्दा, कासम्पुर, माछरा, नंगली अब्दुल्लाह, बहरोड़ा, गोविंदपुरी, कुआखेड़ा, रहदरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में बैठक व जनसंपर्क किया। सत्यवीर त्यागी के जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रत्येक जाति धर्म के सैकड़ों की संख्या में जनमानस मौजूद रहा। इस दौरान हंसवीर जाट शौल्दा, नीरज गुप्ता प्रधान, सुभाष शर्मा मेघराजपुर, राकेश त्यागी माछरा, कृष्ण त्यागी कुआंखेड़ा, सतेंदर त्यागी रहदरा, अमित त्यागी, राहुल त्यागी, रोबिन गुज्जर लालपुर, देवेंद्र गुर्जर भाडौली, पप्पू गुज्जर सेतकुआं, फिरेराम गुर्जर, संजय प्रजापति, गौरव चौधरी, तरुण चौधरी पसवाड़ा, अमित धनतला, राहुल मावी, हरेंद्र भड़ाना, विशांत बिजौली, जितेंद्र त्यागी कैली, ऋषि त्यागी (सदस्य जिला पंचायत), अमित त्यागी बिजौली, अमित त्यागी माछरा, पुनीत त्यागी (ब्लॉक प्रमुख खरखोदा), राजेश्वर छतरी, अशोक पोसवाल, अनिल प्रधान, फैजी खान, नईम तोमर एवं देव तुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment