जनपद में 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान।
शामली 08 फरवरी (CY न्यूज) कुष्ठ रोग के बारे में लोग जाने और मिथकों को तोड़ समय रहते उसका उपचार करा सकें, इसलिए सरकार की ओर से 2017 में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू किया गया जो हर वर्ष चलता है। यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत जनपद में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डा.संजय अग्रवाल का कहना है “कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।” इसी के लिए 13 फरवरी तक अभियान चलाया गया है ताकि लोग कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक हों। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.जगमोहन ने बताया समाज में आज भी कुष्ठ रोग एवं रोगियों को स्वीकारा नहीं जाता है। यही कारण है कि व्यक्ति अपनी इस बीमारी को समाज से छुपाता है जो कि जांच और इलाज में भी देरी का कारण बनती है। डा.जगमोहन ने बताया अभियान के दौरान जनपद में आशा-ए.एन.एम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। छह सुपरवाइजर और आशा-ए.एन.एम को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही कार्यक्रम का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ ग्राम सेवकों, स्कूल अध्यापकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप केन्द्रों के स्टाफ के द्वारा सक्रिय सहभागिता के साथ किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि यदि कुष्ठ रोग की पहचान और उपचार शीघ्र न हो तो यह स्थाई विकलांगता का कारण बन जाता है। इसलिए समय रहते इसका इलाज बेहद जरूरी है।
चार कुष्ठरोगियों का चल रहा इलाज:
डा.जगमोहन ने बताया जागरूकता के अभाव में समाज में कुष्ठ रोग के प्रति कलंक व भेदभाव के चलते कुष्ठ रोग के प्रति गलतफहमी है। इसी को दूर करने के उद्देश्य से पांच वर्षों के दौरान स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को अच्छी प्रति क्रिया मिली है। उन्होंने बताया जिले में इस समय चार कुष्ठ रोगियों का इलाज चल रहा है। जो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment