मेरठ 13 फरवरी (CY न्यूज) हिन्दू जागरण मंच मेरठ महानगर के कार्यकर्ता ग्राम शोभापुर में हुई घटना दिनांक 3 फरवरी 2022 के दिन में एक हिन्दू 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ एक शादीशुदा विधर्मी द्वारा हिन्दू लड़की को अकेला घर में पाकर जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया गया। जिसमें थाना कंकरखेड़ा में 5 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत हो गया जिसके बावजूद थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मामले को दबाने का और आरोपियों को भगाने का पूर्ण मौका दिया गया और ग्राम शोभापुर के कुछ दबंगों द्वारा हिन्दू परिवार को समझौता करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसको लेकर हिन्दू समाज में भारी रोष है जिसकी सूचना हिंदू जागरण मंच को दिनांक 12 फरवरी 2022 को मिलते ही संगठन के लोगों ने पीड़िता को न्याय और अपराधी की गिरफ्तारी और सजा दिलाने के लिए दिनांक 13 फरवरी 2022 को कंकरखेड़ा थाने का घेराव किया। एस.एच.ओ कंकरखेड़ा से तीखी नोकझोंक के बाद थाने में धरना देकर बैठ गए। एस.एच.ओ ने सी.ओ कंकरखेड़ा से महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही की बात कराई और 3 दिन का समय आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सी.ओ कंकरखेड़ा ने मांगा जिसके बाद संघठन व पीड़ित परिवार व हिन्दू समाज के लोग धरने से उठ गये। हिन्दू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता व पीड़ित परिवार तीन दिन की चेतावनी देकर और तीन दिन बाद थाना कंकरखेड़ा में गिरफ्तारी ना होने पर हिन्दू समाज व हिन्दू जागरण मंच का विशाल धरना कंकरखेड़ा थाने में दिया जाएगा। हिन्दू जागरण मंच महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही, कुलदीप, भरत सिंह, संजय सिंह, नीरज तोमर, रवी पाल, जयवीर, विनय शर्मा, प्रेम कृष्ण, जय कृष्ण, सुरेश राणा, कुबेर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment