मेरठ 16 फरवरी (CY न्यूज) उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासनिक कार्य पटरी पर लौटने लगे हैं। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालाय ने ग्रेजुएशन का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। 17 फरवरी से सी.सी.एस.यू में ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्र फार्म संबंधी जानकारी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। सी.सी.एस.यू में बी.ए, बी.एस.सी, बीकॉम में इस बार नई एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार इस बार से सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है। इनकी परीक्षाएं मार्च से पहले कराना संभावित है। इसलिए बृहस्पतिवार से इन विषयों के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे।ऑनलाइन परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क भरने की आखिरी तारीख 3 मार्च है। भरे गए फार्म का प्रिंटआउट कॉलेजों में जमा करने की लास्ट डेट 5 मार्च है और कॉलेजों द्वारा फार्म यूनिवर्सिटी में जमा कराने की लास्ट डेट 7 मार्च रखी गई है। सी.सी.एस.यू प्रशासन के अनुसार अभी तक जिन छात्रों ने अपना माइग्रेशन जमा नहीं किया है उनके लिए परीक्षा में मुश्किल हो सकती है। ऐसे छात्र जल्द से जल्द माइग्रेशन फार्म के साथ जमा करा दें अन्यथा विवि प्रशासन बिना माइग्रेशन वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं देगा। सी.सी.एस.यू ने परीक्षा फार्म भरने संबंधी सभी दिशा निर्देश अपनी बेवसाइट पर दिए हुए हैं। छात्र उसे देखकर फॉलो कर सकते हैं। मेजर विषयों के कोडबुक भी ऑनलाइन उपलब्ध है। छात्र ने प्रवेश के समय जो विषय लिए हैं उन्हीं प्रमुख विषयों को परीक्षा फार्म में कोड के साथ भरना है। को कुरिकुलर विषयों की परीक्षा एमसीक्यू पैटर्न पर कराई जाएंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment