मेरठ 03 फरवरी (CY न्यूज) कंकरखेड़ा के नंगलाताशी से अपहरण किये गये बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफतार किया है। बता दें बुधवार को नंगलाताशी की टेलीफोन कॉलोनी निवासी दिवंसत जयसिंह ठेकेदार का नौ साल का बेटा प्रिंस बुधवार सुबह 11 बजे घर से बाहर खेलने के लिए गया था। इसके बाद से प्रिंस का कोई सुराग नहीं है। काफी देर तक जब प्रिंस वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसके बाद आसपास के लोगों से जानकारी की गई। फिर भी प्रिंस नहीं मिला। बुधवार शाम प्रिंस के बड़े भाई अभिषेक के नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। दूसरी ओर से बात करने वाले ने बताया कि प्रिंस को किडनैप किया है। बच्चे को छोड़ने की एवज में आठ लाख रुपये की रकम मांगी। इसके बाद हड़कंप मच गया। प्रिंस की मां संगीता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। मामला अपहरण और फिरौती का है इसलिए एस.एस.पी ने एस.पी सिटी विनीत भटनागर को निगरानी के लिए लगाया। एस.ओ.जी और सर्विलांस टीम को खुलासे व बच्चे की बरामदगी के लिए एस.पी सिटी के निर्देश में लगाया गय। पुलिस व एस.ओ.जी ने देर रात बच्चें की बरामदगी करने के लिये कई स्थानों पर दबिश दी।आखिरकार पुलिस ने अपहरण किये गये प्रिंस को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटे के मिलने की सूचना माँ की आंखे खुशी से छलक उठी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment