मेरठ 18 अप्रैल (CY न्यूज़) अवगत थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण (1). कर्मवीर पुत्र यशपाल निवासी ग्राम वीरनगर मजरा नंगला गौसाई थाना मवाना मेरठ, (2).मोनू पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला काबलीगेट कस्बा व थाना मवाना मेरठ को 10 लीटर देशी शराब मय शराब बनाने के उपकरण (कनस्तर , पतीला, पाईप, एक खाली जरीकेन आदि) के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के विरुद्द थाना हाजा पर मु.अ.सं 136/2022 धारा 60/62 उ.प्र आबकारी अधि. पंजीकृत कर अभियुक्तगण कर्मवीर, मोनू उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेला भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः
1.कर्मवीर पुत्र यशपाल निवासी ग्राम वीरनगर मजरा नंगला गौसाई थाना मवाना मेरठ उम्र करीब 36 वर्ष।
2.मोनू पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला काबलीगेट कस्बा व थाना मवाना मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
1.10 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण (कनस्तर, पतीला, पाईप, एक खाली जरीकेन आदि)
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1.व.उ.नि सतीश कुमरा
2.उ.नि देवेश
3.है.का 1198 राजीव
4.का.1173 इमरान
5.का. 319 अमित


No comments:
Post a Comment