मेरठ 28 अप्रैल (CY न्यूज़) मंगलवार रात तीन बजे गढ़ रोड पर फ्लावर मार्केट में भीषण आग लग गई। आग ने एक के बाद कई अस्थायी दुकानों को चपेट में ले लिया। आस-पास के दुकानदारों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इसमें व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी ने 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर आबू पाया। गौरतलब है कि मेरठ में गढ़ रोड पर अक्षय पैलेस के पास फूलों का बाजार सजाया जाता है। यहां 20 से अधिक फूलों की दुकानें और खोखे हैं, जो बांस और लकड़ी से बने हुए हैं। यहां, गेंदा, गुड़हल, गुलाब, गुलमोहर, द्रोपदी माला, जरबरा, गोदावरी, विदेशी फूल भी मिलते हैं। सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग प्रकार के फूल मेरठ और आस-पास के जिलों में पहुंचाए जाते हैं। फूलों की यहां 13 दुकान जलकर राख हुई हैं। कई लोग यहां सोए भी हुए थे। जिन्होंने आग लगने पर भागकर जान बचाई। आग की सूचना पर नौचंदी पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। पुलिस मान रही है की सड़क किनारे यह लकड़ी और बांस के खोखों में फूलों को रखते हैं। इसलिए आग बहुत तेजी से खोखों तक फैल गई। आग से 13 लोगों का आठ से 10 लाख रुपये का नुकसान होना बताया गया है। गनीमत रही कि सुबह चार बजे ही दिल्ली से फूल यहां आते हैं, नहीं तो यह नुकसान 20 लाख से अधिक का होता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...


No comments:
Post a Comment