मेरठ 07 अप्रैल (CY न्यूज़) मेरठ में गुरुवार सुबह बदमाशों ने रोहटा रोड पर ए.टी.एम पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने ए.टी.एम को पहले कटर से काटा और फिर 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। ए.टी.एम में लूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार रोहटा रोड स्थित गगन एनक्लेव के पास एक्सिस बैंक का ए.टी.एम है। बदमाश ए.टी.एम मशीन को कटर से काटकर 10 लाख रुपए ले गए है। इसकी जानकारी लगने पर एस.पी सिटी विनीत भटनागर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एस.पी सिटी का कहना है कि सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे के आसपास ए.टी.एम में पहले आग लगाई गई और फिर कटर से काटकर उसमें से पैसे उड़ा लिए गए। इस घटना की जानकारी बैंक के कर्मचारियों को सुबह ही पता चल गई थी। इसके बावजूद बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा। घटना सुबह 3:30 बजे की है और बैंक में दोपहर में 2:30 बजे इसकी सूचना दी। पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है। बैंक अफसरों का कहना है कि बुधवार को ही ए.टी.एम में नौ लाख की नगदी डाली गई थी, जिसमें से साढ़े तीन लाख की नगदी निकाली गई है। ए.टी.एम में साढ़े पांच लाख की नगदी निकाल ली गई, जिसमें से पांच लाख की नगदी चुरा कर ले गए। ए.टी.एम का एक लोकर नहीं टूटा है, जिसमें रखी 48 हजार की नकदी सुरक्षित बच गई है। एस.पी सिटी ने बताया कि आसपास के सी.सी.टी.वी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...


No comments:
Post a Comment