Monday, 25 April 2022

पड़ोसी ने दबंगों को लेकर घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता कर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी।

घर में रखे सामान को तोड़फोड़ कर जेबर व रुपए उठा ले गए।

औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 24 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना दिबियापुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगवां मजरा पुरवा महिपाल निवासिनी रश्मी देवी पत्नी अभिलाख सिंह के साथ पड़ोसी अनुरुद्ध उर्फ लखपति पुत्र लालमन व उनके पुत्र धर्मवीर पुत्र अनुरुद्ध, सुनील पुत्र अनुरुद्ध व 4 अज्ञात दबंगों के साथ समय करीब 10 बजे घर में लाठी-डंडों के साथ घुसकर घर में रखे सामान की तोड़फोड़ करने लगे व महिला के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। महिला के चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों ने बचाया। और बक्शे में रखे पायल व 500 रुपए निकाल कर गाली-गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रश्मी देवी के पति बाहर गए थे। घटना घटित होने के समय महिला ने 112 व 1076 पर कॉल की। जिसमें 112 ने फोन नहीं उठाया। तब 1076 पर अपनी समस्या दर्ज कराई। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। एस.एच.ओ दिबियापुर औरैया शशिभूषण मिश्रा ने बताया है कि तहरीर मिली है। कंचौसी चौकी इंचार्ज को मामले की जांच सौंपी गई है, जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...