सरूरपुर, जानी, भूड़बराल व माछरा सी.एच.सी पर होगा प्रथम मेले का आयोजन, शुभारंभ करेंगे जनप्रतिनिधि।
मेरठ 18 अप्रैल (CY न्यूज़) आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी विकास खंडों में 19 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन शुरू होगा। इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन ने जनपद में मेले के आयोजन के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ए.सी.एम.ओ) स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ए.सी.एम.ओ डा.एन.एस मान, डा.विपिन कुमार, डा.एस.के अग्रवाल, डा.सुधीर कुमार, डा.विश्वास चौधरी, डा.प्रवीण गौतम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी.एच.सी) सरूरपुर, सी.एच.सी जानी, सी.एच.सी भूड़बराल, सी.एच.सी माछरा पर, 20 अप्रैल को सी.एच.सी भावनपुर, सी.एच.सी मवाना और सी.एच.सी हस्तिनापुर पर 21 अप्रैल को सी.एच.सी परीक्षितगढ़ पर स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। 22 अप्रैल को सी.एच.सी रोहटा, सी.एच.सी सरधना और सी.एच.सी दौराला पर विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
जनप्रतिधि करेंगे मेले का शुभारंभ:
सी.एच.सी जानी-रोहटा-जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सी.एच.सी सरूरपुर-बागपत सांसद डा.सतपाल मलिक, सी.एच.सी भूडबराल-मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, सी.एच₹सी खरखौदा और माछरा-सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सी.एच.सी भावनपुर-डा.सरोजनी अग्रवाल, सी.एच.सी सरधना-दौराला- डा.संजीव बालियान, सी.एच.सी मवाना, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर पर मंत्री दिनेश खटीक, विशेष स्वास्थ्य मेलों का शुभारंभ करेंगे। डा.अखिलेश मोहन ने बताया स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टी.बी नियंत्रण, मलेरिया की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी। सी.एम.ओ ने बताया सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। मेले में स्वास्थ्य विभाग खाद्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।

No comments:
Post a Comment