Sunday, 10 April 2022

हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व होमगार्ड रिंकू की फुर्ती ने पकड़ा बाइक चोर।

मेरठ 10 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना टीपी नगर मलियाना चौकी पर चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल मनोज कुमार होमगार्ड रिंकू व होमगार्ड पिंटू मलियाना चौकी पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार को रोका तो उसने भागने की कोशिश की तभी होमगार्ड रिंकू ने भागकर युवक को पकड़ा पूछताछ के दौरान पता लगा कि बाइक चोरी की है। इसी कारण युवक बचकर भागने की कोशिश कर रहा था युवक ने अभी तक पूछताछ में अपना नाम महबूब निवासी खडोली बताया हैं।




No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...