Tuesday, 12 April 2022

सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की जोरदार उघाई।

मानकों के विपरीत हो रहा स्कूलों का संचालन।

मोदीनगर 11अप्रैल (CY न्यूज़) भोजपुर ब्लॉक क्षेत्र में प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों की बाढ सी आई हुयी हैं। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यही कारण है कि स्कूल तेजी से खुल रहे हैं। स्कूल स्वामियों ने मानकों की धज्जिया खुले उड़ा रखी है। एक तरह से बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। स्कूलों को चलाने के लिए मानकों को पूरा करना पड़ता है, जिसे स्कूल स्वामी पूरा करने में असमर्थ है, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की अपने निजी स्वार्थ में व भ्रष्टाचार के चलते इन पर कृपा बनी रहती है। इनके पास गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद से जारी स्कूल के कमरों का उपयोग करने के लिए अन्तिम प्रमाण-पत्र भी नहीं है। अग्नि शमन विभाग से एवं अधिनियम के अनुसार सम्बिधित विभागों से भी एन.ओ.सी प्राप्त नहीं ले रखी है। यहाँ तक कि स्कूल व्ययसाहिक भूमि पर संचालित न हो कर आवासीय भूमि पर में चल रहे हैं। भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नहीं कराया करवाया गया है। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के भ्रष्टाचार के कारण स्कूल संचालकों छूट दे रखी है। इनके विरूध्द विभागीय जांच होनी चाहिये क्यों कि इन्होंने उत्तर प्रदेश के शासनादेश की धज्जिया खुलेआम उड़ाई है और उड़ा रहें हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...