Tuesday, 12 April 2022

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन।

हापुड़ 11 अप्रैल (CY न्यूज़) रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के वाणिज्य विभाग द्वारा राजकुमार गोयल गर्ल्स डिग्री कालेज गढ़मुक्तेश्वर के वाणिज्य विभागाध्यक्ष शैंकी त्यागी के निर्देशन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के द्वारा परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई। विजयी टॉप 5 प्रतिभागियों को संस्थान के द्वारा पुरस्कृत किया गया। रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह व राजकुमार गोयल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या कुसुम त्यागी ने संयुक्त रूप से विजयी छात्राओं को ट्राफी एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रतिभाग करने वाली प्रत्येक छात्रा को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों की रचनात्मक शक्ति का विकास होता है। और उनकी सृजनात्मक प्रतिभा में निखार आता है उन्होंने कहा कि हमारा रुद्रा ग्रुप मेरठ के टॉप 5 ग्रुप में से एक है। हमारे ग्रुप के छात्र छात्रा शिक्षा, तकनीकी, स्पोर्ट्स, कृषि, उद्यम तथा समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में आदि विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में सभी के सहयोग से  गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र को अग्रणी बनाने का है। राजकुमार गोयल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या कुसुम त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष नीलम चौधरी, अत्यंत त्यागी एवम अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...