कंचौसी-दिबियापुर के बीच खराब पड़े तीन किलोमीटर मार्ग को दुरुस्त कराये जाने की मांग।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 15 अप्रैल (CY न्यूज़) स्वतंत्रता से पहले इटावा जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन व इटावा निचली नहर के बीचों-बीच 75 किलोमीटर लंबी सात मीटर चौड़ी सड़क बनने के लिए अंग्रेजी हुकूमत में जगह को चिन्हित कर सरकारी अभिलेखों में छोड़ा गया था। जिसके कुछ हिस्से को दोनों जिलों की सीमा में जरूरत के अनुसार शासन व जनप्रतिनिधियों ने पक्का कराकर पहले से आवागमन चालू करा दिया है। लेकिन दिबियापुर से कंचौसी के बीच सूखमपुर रेलवे क्रासिंग से कंचौसी मुख्य बाजार व नौगवां ग्राम पंचायत की सीमा में आज तक निर्माण न होने से कच्चा ही छोड़ दिया गया है। जिस पर बड़ी संख्या में झाड़ियाँ व पतारे खड़ी होने के कारण पैदल चलना भी दुभर हो गया है। जिससे सूखमपुर, घसा का पुरवा, बिझाई महिपाल पुरवा आदि गांवों के साथ कंचौसी के किसान व अन्य लोग जरूरी कार्यों के लिए आते-जाते हैं। जिनको काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जिसके निर्माण कार्य कराये जाने के लिए लोगों ने अधिकारियों के साथ-साथ जिले के जनप्रतिनिधियों से कई बार इस कलेक्ट्री सड़क के टूटे हिस्से को पक्का कराकर जिले की सीमा से कंचौसी-दिबियापुर के बीच आवागमन सुचारू बनाने की मांग कस्बे के नीरज सेंगर, हर्षित गुप्ता, राजू कुमार, रामकुमार गुप्ता, गोपाल गुप्ता, विनोद कुमार, ऋशु चौहान, अरविंद, अनुराग ठाकुर, विकास गुप्ता आदि लोगों ने जिलाधिकारी से शेष छूटे तीन किलोमीटर मार्ग का निर्माण करवाये जाने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment