Sunday, 17 April 2022

रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों द्वारा गांव तिगरी में 'निःशुल्क विधिक सहायता शिविर' का किया गया आयोजन।


मेरठ 16 अप्रैल (CY न्यूज़) जैसा कि हम जानते हैं निःशुल्क विधिक सहायता जीवन के अधिकार के अन्तर्गत एक मौलिक अधिकार है परन्तु अशिक्षा या जागरूकता का अभाव या अन्य कारणों से लोगो को अपने अधिकारों का ज्ञान नहीं है। इस कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से शनिवार को रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों द्वारा गांव तिगरी में' निःशुल्क विधिक सहायता शिविर' का आयोजन किया गया। सुबह करीब 11 बजे रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों को आदरणीय डा.अनुप्रिता शर्मा (प्रिंसिपल रुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी) ने कॉलेज बस द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मि.सुमित काकरान (चीफ प्रॉक्टर ) और सतेंद्र भाटी (एच.ओ.डी, बी.टी.सी विभाग) भी उपस्थित रहे। विधि विभाग की ओर से छात्रों का नेतृत्व राजेश चौधरी (एच.ओ.डी विधि विभाग) ने किया साथ में असिस्टेंट प्रोफेसर आशा सिंह, सृष्टि बालियान, पंकज भारद्वाज भी उपस्थित थे। सभी छात्रों को कुल 6 टीम में विभाजित किया गया जिन्होंने उक्त गांव में घर-घर जाकर ग्रामवासियों से उनकी विधिक समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उक्त समस्या से सम्बन्धित जो भी युक्तियुक्त सलाह हो सकती थी ग्रामीणों को प्रदान की। सामान्यतः आपराधिक मामले और वैवाहिक विवाद से सम्बन्धित समस्याएं देखने को मिली। उक्त शिविर के माध्यम से ना केवल छात्रों का ज्ञानवर्धन हुआ बल्कि ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का बिना किसी शुल्क के समाधान मिल गया। रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ की ओर से ग्रामीणों को यह आश्वासन भी दिया गया कि जब भी उन्हें किसी विधिक सलाह की आवश्यकता होगी रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ उनके लिए सदैव उपलब्ध रहेगा। लगभग 3 बजे शिविर का समापन किया गया। शिविर समाप्ति के बाद छात्रों ने जलपान ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...