Thursday, 21 April 2022

रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किया बी.पी.ई.एस प्रथम वर्ष के छात्र विशाल कुमार को सम्मानित।

मेरठ 20 अप्रैल (CY न्यूज़) रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ में कॉलिज परिसर में बी.पी.ई.एस प्रथम वर्ष के छात्र विशाल कुमार को सम्मानित किया गया। विशाल कुमार ने शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स मोहद्दीनपुर मेरठ में चल रही वेटपावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करके अपने संस्थान, अपने क्षेत्र एंव अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कॉलिज के प्राचार्य डा. गंगादास सिंह ने विशाल कुमार को मेडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी भेंट करके पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डा.गंगादास सिंह ने विशाल कुमार को कॉलिज की तरफ से ट्रैक सूट भी प्रदान किया। प्राचार्य महोदय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलो में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कराना हमारे संस्थान का लक्ष्य है। इस अवसर पर कॉलिज के निदेशक डॉ. पवन तोमर, आर.आई.टी कॉलिज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा. जफर वसी, बी.पी.ई.एस की ममता कोहली, संजीव कुमार, विकास मोहन रिंकेश कुमार, दीपक गुप्ता, डा.शुभम सिंह भाटी, एस.के गौतम, राजकुमार वर्मा, अश्विनी मिश्रा, शाकिर अली मोनिका शर्मा, कविता रानी, डा.पूनम तेवतिया, कंचन शुक्ला, इरम राजपूत, बबीता, प्रिया अन्य सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...