Thursday, 21 April 2022

वेंक्टेश्वरा में ’’विश्व यकृत (लीवर) दिवस’’ पर राष्ट्रीय सेमीनार।

पेट की विभिन्न बिमारियो के लिए वेंक्टेश्वरा लगायेगा विशेष चिकित्सा शिविर-डा.सुधीर गिरि।


मेरठ 20 अप्रैल (CY न्यूज़) वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं वेंक्टेश्वरा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में ’’विश्व यकृत दिवस (वर्ल्ड लीवर डे) पर एक राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती, एम.एस डा.एन.के कालिया, विख्यात चिकित्सक डा.संजीव भट्, डा.विभाग सीमा गुप्ता, डा.विनय कुमार एवं डा.शशीकिरन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लीवर, फेफडो, किडनी, पेट एवं आँतो के विशेषज्ञ विख्यात चिकित्सक उपलब्ध है। मुख्यवक्ता एवं विख्यात चिकित्सक प्रो.(डा.) संजीव भट् ने कहा कि हृदय के बाद लीवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो पाचन के साथ-2 विभिन्न दवाईयों एवं टॉक्सिन्स के विषैले प्रभाव को खत्म करके हमारी सेहत का ध्यान रखता है। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.पीयूष पाण्डे, निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक एडमिनिस्ट्रेशन डा. राकेश यादव, डा.दीपक अग्रवाल, डा.इकराम ईलाही, डा.प्रियंका, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...