मौके पर तीन गाडियां दमकल की पहुंची।
आग लगने का कारण नहीं हो सका स्पष्ट।
औरैया/कंचौसी 04 अप्रैल (CY न्यूज़) तहसील बिधूना थाना दिवियापुर के गांव हरतौली मे गांव के नजदीक सोमवार दोपहर कटने को खडी गेंहू की फसल मे आग लग जाने से सात किसानो की तीन एकड से अधिक फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणो की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर औरेया से तीन गाड़ी दमकल व थाना पुलिस पहुची। क्षेत्रीय लेखपाल सतबीर नुकसान का आकलन कर रहे है लेखपाल के अनुसार किसान दिनेश, गिरीश मान सिह, शम्भू, विसनाथ, पातीराम, नीलम देवी गांव हरतौली व मजरा के सभी निवासी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नही चला है। मौके पर तहसीलदार बिधूना जीतेश वर्मा पहुचे।


No comments:
Post a Comment