मेरठ 04 अप्रैल (CY न्यूज़) शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में 10 दिवसीय ऑनलाइन सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को अपना कैरियर चयन करने हेतु उचित नियोजन एवं मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में रितु भारती निर्देशक अमात्य इंस्टिट्यूट रही। कार्यक्रम का उद्घाटन मां शारदे की वंदना से डा.अमर ज्योति ने किया तत्पश्चात सूचना एवं रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी डा.भारतीय दीक्षित ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि रितु भारती ने छात्राओं को अपने कैरियर चुनाव करने से पूर्व विभिन्न बिंदुओं जैसे स्वयं मूल्यांकन के अंतर्गत सर्वप्रथम अपने कौशल रुचि, व्यक्तिगत एवं मूल्यों पर भी विचार करने एवं विभिन्न कैरियर का अन्वेषण करना, तत्पश्चात अपना मूल्यांकन एवं प्राथमिकताओं, योग्यताओं के अनुरूप ही करने की सलाह दी। कैरियर का चयन हो जाने के पश्चात कुछ अंतराल पर उसका पुनर्मूल्यांकन करना भी आवश्यक है जिससे छात्राओं को अपने कैरियर चयन से संबंधित पृष्ठ पोषण प्राप्त हो सके। कैरियर के चयन के पूर्व उसका नियोजन भी अवश्य करें। जिसमें अपने मूल्यों स्वयं के कौशलओं की पहचान विभिन्न कैरियर के अन्वेषण और उनका मिलान अपने व्यक्तित्व से अपनी योग्यताओं से एवं क्षमताओं से करने के उपरांत ही कैरियर का चयन करें। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर अंजू सिंह महाविद्यालय प्राचार्य ने आयोजित कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी रोजगार का चयन हेतु अपने लक्ष्य का निर्धारण करना प्रत्येक छात्रा के लिए आवश्यक है।जिसके लिए उचित मार्गदर्शन दिए जाने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्राएं लाभान्वित हो सकती हैं। जिससे वह अपने कौशल प्रतिभा और क्षमता का उचित समायोजन अपने अनुकूल व्यवसाय चयन करके कर सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा.भारतीय दीक्षित द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डा.अमर ज्योति, डा.ए.स.पी.एस राणा, डा.आर.सी सिंह, डा.उषा साहनी, डा.भावना सिंह, डा.राजीव कुमार, डा.आशीष पाठक, डा.विकास कुमार एवं डॉक्टर डेजी वर्मा रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment