Monday, 4 April 2022

अस्पताल में भर्ती प्रीमेच्योर बेबी की देखभाल अहम जरूरी: डा.अमित उपाध्याय।

मेरठ 04 अप्रैल (CY न्यूज़) अस्पताल में भर्ती प्रीमेच्योर बेबी व उसकी मॉ की देखभाल बेहद जुरूरी है। जरा सी अस्पताल लापरवाही दोनो पर भारी पड सकती है। अस्पताल में प्रीमेच्योर बेबी व उसकी मॉ की देखभाल के लिये प्रशिक्षित स्टाफ को लगाया जाता है। उक्त जानकारी न्यूटिमा हॉस्पिटल के पांच साल पूरा होने पर अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा.अमित उपाध्ययाय ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  अस्पताल में पिछले पांच साल में पांच हजार प्रीमेच्योर बेबी उपचार के लिये आये है। जिसका अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ ने सफलतापूर्वक उपचार किया। उन्होने बताया यूपी के अन्य अस्पतालों के मुकाबले न्यूटिमा को मोरलिटरी रेट सबसे कम है। उन्होने बताया प्रीमैच्योर बेबी की सुरक्षा बेहद अहम है। क्यों नवजात में संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होताहै। अस्पताल में स्पेशल बेबीरूप बनाये गये है। साथ ही कंगारू मदर केयर बनाए गये है। जिससे नवजात को उसकी मॉ स्तनपान करा सके। नवजात के लिये स्तनपान संजीवनी का काम करता है। उसमें संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है। उन्होने बतााया बेबी रूप में अंदर प्रशिक्षित स्टॉफ को रखा जाताहै। समय पर स्टॉफ द्वारा नवजात की देखभाल की जाती है। कम वजन के बच्चों को अलग रखा जाता है। इस मौके पर डा.संदीप गर्ग, डा.रोहित काम्बोज, डा.अनुपमा पांडे, डा.प्रियंक गर्ग आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...