Saturday, 23 April 2022

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मेरठ मण्डप एसोसिएशन द्वारा गढ़ रोड डिवाइडर पर पौधारोपण किया ।

मेरठ 22 अप्रैल (CY न्यूज़) विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मेरठ मण्डप एसोसिएशन द्वारा गढ़ रोड डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया। पृथ्वी यानी जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण, वन्य जंतु और इससे जुड़े अन्य कारक  सभी के संरक्षण का संकल्प लिया गया। हिन्दू संस्कृति के अनुसार भूमि, आकाश, वायु, जल और अग्नि को पंच तत्व माना गया। मान्यता है मानव शरीर इन्हीं पंच तत्वों से मिलकर बना है, इन सभी के संरक्षण हेतु पौधारोपण अति आवश्यक है। इस को ध्यान में रखते हुए मेरठ मण्डप एसोसिएशन ने संकल्प लिया कि वह आने वाले बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपकर मेरठ की हवा को शुद्ध करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, चेयरमैन सुबोध गुप्ता, गिरीश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...