मेरठ 23 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना खरखौदा पुलिस द्वारा दिनांक 22.04.2022 को थाना खरखौदा पर पंजीकृत मु.अ.सं.146/2022 धारा 392 भादवि के वांछित अभियुक्त हैप्पी उर्फ इमरान पुत्र वहीदुद्दीन निवासी श्यामनगर रोड समर गार्डन ईदगाह कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को मुखबिर की सूचना पर कूडे के ढेर के पास घोसीपुर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त हैप्पी उर्फ इमरान की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, एक अतिरिक्त फर्जी नंम्बर प्लेट यू.पी. 15 बी.जे. 6818, एक अदद तमंचा 315 बोर, 07 अदद मोबाइल विभिन्न जगहों से लूटे हुए व 2700/- रु.नगद (मोबाईल बेचने से मिले) बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध मे थाना खरखौदा पर मु.अ.सं.181/2022 धारा 411/414/482 भादवि व मु.अ.सं.182/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त इमरान उपरोक्त को जेल भेजा गया तथा इसका साथी खुशहाल पुत्र नफीस को थाना नौचंदी पुलिस द्वारा दिनांक 19.04.2022 को जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
हैप्पी उर्फ इमरान पुत्र वहीदुद्दीन निवासी श्यामनगर रोड समर गार्डन ईदगाह कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ।
बरामदगी का विवरणः
1.एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर रंग काला बिना न.प्लेट।
2.एक अदद तमंचा 315 बोर।
3.07 अदद मोबाइल विभिन्न जगहो से लूटे हुए।
4.2700/- रु.नगद।
5.एक अदद अतिरिक्त फर्जी नं.प्लेट।
आपराधिक इतिहासः
1.मु.अ.सं.–01/2016 धारा 356/411 भादवि थाना लालकुर्ति मेरठ।
2.मु.अ.सं.–146/2022 धारा 392/411 भादवि थाना खरखौदा मेरठ।
3.मु.अ.सं.-181/2022 धारा 411/414/482 भादवि थाना खरखौदा मेरठ।
4.मु.अ.सं.–182/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना खरखौदा मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ.नि.सुखबीर सिंह चौधरी।
2.उ.नि.प्रबल कुमार पंकज।
3.उ.नि.हरिमोहन गौतम।
4.का.587 मोहित नागर।

No comments:
Post a Comment