Tuesday, 5 April 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने के लिए ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन।

मेरठ 04 अप्रैल (CY न्यूज़) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने के लिए ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा बेटियां हमारे देश का भविष्य है, बेटियों के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। बेटियां साक्षात शक्ति का रूप है। मुख्यवक्ता ओलंपियन अलका तोमर ने कहा वर्तमान समय में बेटियां सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि उन्हें शिक्षित किया जाए। शिक्षित बेटी ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। बेटियों की तुलना बेटों से नहीं करनी चाहिए क्योंकि बेटों की शारीरिक मानसिक क्षमताये बेटियों से अलग होती है। समाज को समाजिक और लैंगिक भेदभाव समाप्त करने की आवश्यकता है। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहां बेटियां कभी कमजोर नहीं थी, जो किसी दूसरे जीव का सृजन कर सकती है वह कमजोर कैसे हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में लक्ष्मी शर्मा, विपुल सिंघल, एस.के शर्मा, प्रिंस अग्रवाल, सुमित कुमार, अंकुर, हिमांशु, डा.अनीता कुशवाहा, डा.अलका तिवारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...