मेरठ 04 अप्रैल (CY न्यूज़) जनहित फाउंडेशन/चाइल्डलाइन ने स्थानीय मीडिया बंधुओं के साथ बाल अधिकारों और उनके संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जहाँ मीडिया की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा हुई। जनहित फाउंडेशन और मेरठ चाइल्डलाइन की निदेशिका अनीता राणा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि बाल अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए शहर में चाइल्डलाइन के काम को उजागर करने में मीडिया कैसे बहुत सहायक रहा है। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षो में चाइल्डलाइन द्वारा बच्चो के पास आने वाले केस के बारे में बताया जिसमें 118 बच्चो को परिजनों से मिलवाया गया, 194 बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया, यौन शोषण के 36 केस में मदद की गई, भीख मांगने वाले 74 बच्चो को मुक्त कराया, 79 केस में बाल विवाह रूकवाया, घरेलु हिंसा के 171 केस दर्ज हुए, शारीरिक शोषण के 59 केस आए, मानसिक शोषण के 87 केस, कॉरपोरल पनिशमेंट के 24 एवं करोना काल में 2317 बच्चो को राशन दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि अन्य कई तरह के केस भी दर्ज हुए जिसमें सिटी चाइल्ड लाइन में 2771 ओर रेलवे चाइल्ड लाइन में 1324 बच्चो को मदद दी गई। अनीता राणा ने बताया कि कैसे मीडिया भी चाइल्डलाइन के बारे में अधिक जागरूकता फैलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ताकि आपातकालीन हेल्पलाइन 1098 को शहर में व्यापक रूप से पहुंचाया जा सके। मेरठ में जनहित फाउंडेशन और चाइल्डलाइन के काम का वर्णन करते हुए सभी का अभिवादन किया गया, जिसमें बताया गया कि चाइल्ड लाइन खोए और पाए, बाल श्रम, शारीरिक और भावनात्मक शोषण, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, शिक्षा, बहाली, यौन शोषण सहित विभिन्न श्रेणियों के मामलों पर कार्य करता है। इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि कोविड के दौरान, साइबर अपराध, यौन शोषण और घरेलू हिंसा के मामलों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई और मेरठ चाइल्डलाइन द्वारा उनमे हस्तक्षेप किया गया और उन्हें हल भी किया गया। गुरमुख सिंह, प्रभारी-यूनिसेफ, मेरठ डिवीजन ने मीडिया सहयोगियों से वार्ता के दौरान बताया किया तरह पॉक्सो के आने वाले केस के बारे में पता चलने पर मीडिया 1098 पर सूचना दे कर अपनी अहम भूमिका अदा कर सकता है कि गुमशुदा बालको को माता पिता से मिलवाने में भी मीडिया का रोल बहुत महत्वपूर्ण है। वरिष्ट समाज सेवी विपुल सिंघल को चाइल्ड लाइन की इस मुहिम में साथ जुड़ने के लिए उनकी इस पहल का समर्थन करने के लिए उनको प्रतीक चिन्ह और बाल मित्र बना कर सम्मानित किया गया। सभी मीडिया बंधुओ को चाइल्ड लाइन ने बाल मित्र बना कर सम्मानित किया। सभी मीडिया बंधुओ ने चाइल्ड की इस मुहिम में साथ जुड़ कर कार्य करने का भरोसा दिलाया। निपुण कौशिक ने मंच संचालन किया और चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में बताया। अंत में सभी मीडिया बंधुओ को बाल मित्र नियुक्त किया गया। अनीता राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। जनहित फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, चाइल्ड लाइन ऑफिसर मनमोहन सिंह, इमरान, शिल्पी और रेविका का विशेष सहयोग रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment