मेरठ 11 अप्रैल (CY न्यूज़) जनपद मेरठ में वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान दिनांक 10.04.2022 को थाना टी.पी नगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त लोकेश पुत्र बाबूलाल निवासी म.न. 407/22 सी उत्तम नगर थाना टी.पी नगर मेरठ को सम्बन्धित मु.अ.स.148/2022 धारा 354, 504 भादवि में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
वांछित अभियुक्त का नाम व पताः
लोकेश पुत्र बाबूलाल निवासी म.न. 407/22 सी उत्तम नगर थाना टी.पी नगर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ.नि.अभिषेक प्रताप सिंह थाना टी.पी नगर मेरठ।
2.का.798 मोहित कुमार थाना टी.पी नगर मेरठ।
3.का. 605 जसवंत सिंह थाना टी.पी नगर मेरठ।


No comments:
Post a Comment