परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 25 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना दिबियापुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढिकियापुर मजरा डेरा जोगी में दो सगी बहनों ने घरेलू कलह व आर्थिक तंगी के चलते डेरा जोगी के सामने रेलवे लाइन दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर की ओर से इटावा की तरफ जा रही तेजी गति से मालगाड़ी के सामने कुदकर आत्महत्या की। जानकारी के अनुसार घटना करीब 09:30 बजे की है। मृतका सपना कुमारी उम्र 17 वर्ष व पुनम उम्र करीब 16 वर्ष ने आर्थिक तंगी से तंग आकर ट्रेन के सामने कुदकर जान दे दी। डेरा जोगी के कुछ लोगों का कहना है कि मृतका के पिता अशोक नाथ की लगभग पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि गरीबी के चलते पिता का कर्जा न चुका के कारण सपना व पुनम परेशान रहती थी। कभी-कभी परिवार में दो वक्त रोटी भी मुश्किल से नसीब हो पाती थी। मेहनत मजदूरी करके दोनों बहनें परिवार का कर्ज चुकाती थी। लेकिन कहावत भी है। गरीबी क्या नहीं करती अपनी इज्जत और मर्यादा को कायम रखते हुए दोनों बहनों ने आत्महत्या ही सरल रास्ता निकालकर अपने आप को सदा-सदा के लिए भगवान के चरणों में अपना जीवन अर्पित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे डेरा जोगी में शोक की लहर दौड़ गई। और धीरे-धीरे पूरे कस्बे के लोग घटना स्थल जमा होने लगे। मौके पर पहुंची थाना दिबियापुर की पुलिस बल व आर.पी.एफ पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



No comments:
Post a Comment