Thursday, 7 April 2022

मेरठ में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका पहुंची थाने।

मेरठ 06 अप्रैल (CY न्यूज़) लिसाड़ीगेट क्षेत्र में प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका थाने पहुंच गई। उसने कहा कि बिरादरी अलग होने की वजह से परिजन शादी नहीं करने दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजनों से बात कर आगे की कार्रवाई होगी। श्यामनगर निवासी युवती ने बताया कि पांच साल से उसका नौचंदी क्षेत्र के उस्मान से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमी उससे शादी करना चाहता है लेकिन परिजन राजी नहीं हैं। उस्मान के घर वाले भी राजी हैं। कई बार इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हो चुकी है। युवती का आरोप है कि उसके परिजनों ने धमकी दी है कि उसकी शादी कहीं और करा देगे और हमेशा के लिए बेदखल कर देंगे। युवती ने लिसाड़ीगेट थाने पहुंचकर पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाई है। सी.ओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि युवती के परिजनों से बातचीत के बाद ही आगे की स्थिति तय होगी।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...