Thursday, 7 April 2022

सी.ए.बी.जी सर्जरी से ट्रिपल वेसेल सी.ए.डी के मरीजों का सफल इलाज किया गया।

सी.ए.डी के मामले युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं।

मेरठ 06 अप्रैल (CY न्यूज़) दुनिया में कोरोनरी आर्टरी डिजीज सी.ए.डी कार्डियोवैस्कुलर मौतों का सबसे बड़ा कारण है। भारत भी इसका अपवाद नहीं है जहां सी.ए.डी मरीजों की बड़ी तादाद है और यह विश्व के मुकाबले यहां 20 फीसदी मरीज हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज, नई दिल्ली के डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों के सही समय पर इलाज और सही इलाज से जीवन की गुणवत्ता में सुधार के महत्व को बताने के लिए मरीज केंद्रित एक संवाद सत्र का आयोजन किया। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में सी.टी.वी.एस के निदेशक और प्रमुख डा.वैभव मिश्रा ने हाल ही में मेरठ के कई सारे ऐसे मरीजों के बारे में बताया जिन्होंने ट्रिपल वेसल हृदय रोगों से पीड़ित होने के बाद जटिल हार्ट बाईपास सर्जरी कराई थी। इस मौके पर सर्जरी कराने वाले रामवीर सिंह, नरेश कुमार, उमेश चंद और डी.डी कौशिक भी मौजूद थे। डा.वैभव मिश्रा ने बताया सर्जरी की इस पद्धति में तकनीक की आवश्यकता होती है और कई कार्डियक सेंटरों पर यह संभव नहीं है। अपनी इस यूनिट में हम बाईपास सर्जरी कराने वाले 50 साल से कम उम्र के युवाओं की भी ऐसी सर्जरी नियमित रूप से कर रहे हैं। टीम ने हार्ट-लंग मशीन के इस्तेमाल के बगैर हार्ट सर्जरी से बेहतर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। मरीज को तीन चीरा लगाया गया और सर्जरी के तीन दिन के अंदर सामान्य स्थिति में लाने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि युवा मरीजों 45 साल से कम में ट्रिपल वेसेल कोरोनरी आर्टरी डिजीज टी.वी.सी.ए.डी के मामले बहुत कम होते हैं लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खराब आदतों के कारण ऐसे मरीजों की तादाद बढ़ रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...