प्लेटफार्म पर बने शोपीस शौचालय।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 22 अप्रैल (CY न्यूज़) भीषण गर्मी तेज धूप के चलते कंचौसी रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों के सामने लघूषंका के लिए संकट बना हुआ है। जहां प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर बने दो शौचालयों में से प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे यात्रियों के लिए अपार गंदगी से भरा पड़ा शौचालय परेशानी का शवव बना हुआ है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म के बाहर जाकर खुले में शौच करना पड़ता है। और वहीं दूसरी तरफ 12 लाख रुपये की लागत से बनाई गई पानी की टंकी और बिझाई से गई पाइप लाइन से टोटी के माध्यम से सप्लाई शोपीस बनी हुई है। कई बार कस्बे के प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर समस्या को अवगत कराया गया। और उच्च अधिकारियों को दिखावे के लिए कंचौसी रेलवे कर्मचारी कई बार पानी की समस्या पर खानापूर्ति कर देते हैं। लेकिन एक सप्ताह तक भी टोटी से पानी नहीं निकलता। जिससे भीषण गर्मी तेज धूप में स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामने पीने के पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। लगभग दो माह पूर्व जी.एम के दौरे के समय हैंडपंपों, टोटियों व शौचालयों को दुरस्त किया गया था। लेकिन एक एक सप्ताह भी नहीं बीता हैंडपंप, टोटी व शौचालय खराब हो गए। कस्बे के सतीश गुप्ता, हर्षित गुप्ता, ऋशु चौहान, देवेश पालीवाल, ऋषि गुप्ता, विकास गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता, गोपाल, आदि लोगों ने स्टेशन अधिकारियों के साथ-साथ रेलवे महाप्रबंधक व रेलवे के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर शीघ्र स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति व शौचालयों दशा व गंदगी की साफ-सफाई ठीक किये जाने की मांग की है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय बताया है कि उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment