मेरठ 28 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना देहली गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त राजा पुत्र विजय निवासी मौ.जत्तीवाडा सराय खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ को फिल्मीस्तान सिनेमा के पास से एमेजन कम्पनी के डिलीवरी बॉय सुजित पटेल पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद नि.-अशोक नगर यूनिवर्सीटी रोड थाना मैडिकल मेरठ का लोवर व टी-शर्ट (डिलीवरी सामान) चोरी करने के कारण गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु.अ.सं 68/22 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। थाना देहली गेट पुलिस द्वारा विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
राजा पुत्र विजय निवासी मौ.जत्तीवाडा सराय खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ उम्र 27 वर्ष।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:
1.मु.अ.सं 68/22 धारा 379/411 भा.द.वि थाना देहली गेट मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1.उ.नि रजीत सिह थाना देहली गेट मेरठ।
2.का.795 सुभाष थाना देहली गेट मेरठ।
3.का.1329 महेन्द्र थाना देहली गेट मेरठ।
4.सी.सी 1178 धीर सिंह।
No comments:
Post a Comment