प्रकृति दोहन के कारण ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व विनाश की ओर-प्रमोद कौशिक, वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ।
समय रहते वृक्षारोपण एवं प्रकृति संरक्षण पर नहीं दिया ध्यान, तो भुगतने होगे गम्भीर परिणाम-डॉ.सुधीर गिरि।
मेरठ 22 अप्रैल (CY न्यूज़) वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’विश्व पृथ्वी दिवस’’ पर ’’वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण/संवर्धन पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर.एस.एस के वरिष्ठ प्रचारक एवं सम्पादक पांचजन्य प्रमोद कौशिक ने सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाते हुए प्रकृति के दोहन पर विराम लगाने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद कौशिक, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी, सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन अमित गिरि, कुलपति प्रो.पी.के भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.पीयूष पाण्डे, डीन अप्लाईड साईंस डॉ.सी.पी कुशवाहा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ.प्रभात श्रीवास्तव, अलका सिंह, डॉ.राकेश यादव, डॉ.राजेश सिंह, डॉ.मोहित शर्मा, डॉ.ऐना ब्राउन, डॉ.विवेक सचान, डॉ.योगेश्वर शर्मा, अरूण गोस्वामी, प्रदीप शर्मा शिव शंकर, विकास भाटिया, मारूफ चौधरी, डॉ.विपिन कुमार, विशाल शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment