लोक सेवको को सम्मानित करके वेंक्टेश्वरा समूह स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है-डॉ.सुधीर गिरि, चेयरमैन।
मेरठ 22 अप्रैल (CY न्यूज़) राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने देश के नीतिनिर्धारको एवं देश की प्रगति एवं आमजनमानस के उत्थान के लिए कार्य करने वाले भारतीय सर्वोच्च सेवा (सिविल सेवा) के प.उ.प्र के आधा दर्जन से अधिक अतिसम्मानित लोकसेवको (आई.ए.एस/आई.पी.एस) को उनके शानदार देश सेवा के कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह/तिरंगा, एवं गुलदस्ता भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ.सुधीर गिरि ने कहा कि देश के नीति निर्माताओ व उनको प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने वाले एवं देश की सर्वोच्च सेवा के अधिकारियो/लोकसेवको को सम्मानित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ आई.पी.एस एवं आई.जी मेरठ प्रवीन कुमार, आई.ए.एस एवं डिवीजनल मजिस्ट्रेट मेरठ सन्दीप भोगिया, जिलाधिकारी अमरोहा आई.ए.एसस बालकृष्ण त्रिपाठी, आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, अपरजिलाधिकारी मायाशंकर यादव समेत पश्चिमी यू.पी के आधा दर्जन से अधिक लोकसेवको को संस्थान द्वारा किया गया सम्मानित। इस अवसर पर कुलपति प्रो.पी.के भारती, कुलसचिव डॉ.पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक एडिमिनिस्ट्रेशन डॉ.किशन यादव, डॉ.राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment